धार। मनावर अंतर्गत सिंघाना रोड सेमल्दा फाटे पर चारपहिया वाहन पलट गया. इस हादसे में 14 लोग घायल हो गए, जिसमें महिलाएं,पुरुष और बच्चे शामिल हैं. हादसे की वजह वाहन में ओवरलोडिंग बताई जा रही है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.
सड़क हादसे का शिकार हुआ चारपहिया वाहन, 14 लोग घायल, 7 की हालत गंभीर - 7 serious
ओवर लोडिंग के चलते वाहन पलटने से हुए हादसों के कई मामले सामने आए हैं, मंडला में एक चार पहिया वाहन खाया पलटी जिसमें 14 लोग घायल हो गए.
ओवर लोडिंग के चलते पलटा वाहन
⦁ हाट बाजार से खरीदी कर घर वापस जा रहे थे ग्रामीण
⦁ वाहन में सवार थे 25 से 30 लोग
⦁ घायलों में सात लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है
⦁ घायलों को बड़वानी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया
⦁ मनावर विधायक डॉ हीरालाल अलावा घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे
⦁ विधायक का कहना ट्रैफिक और अतिक्रमण के चलते हुआ हादसा