धार।मांडू के जहाज महल होटल परिसर में प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ हुआ. तीन दिवसीय प्रदेश प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश भर से करीब 250 नेता भाग लेंगे. इन सभी वरिष्ठ नेताओं को मांडू के पांच स्थानों पर आवासीय व्यवस्था की गई है. प्रशिक्षण वर्ग में 15 अलग -अलग विषयों पर प्रमुख अतिथि मार्गदर्शन देंगे. शिविर में प्रदेश के सभी पदाधिकारी, प्रदेश के सभी भाजपा जिला अध्यक्ष, भाजपा जिला प्रभारी, भाजपा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक सहित अनेक वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे.
कई नेता देंगे टिप्स : प्रशिक्षण शिविर में मार्गदर्शन देने वाले प्रमुख वरिष्ठ नेताओं के संभावित नामों में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं नरेंद्र सिंह तोमर, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, विचारक महेश शर्मा, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा आदि हैं.
कमजोर सीटों को जीतने का मंत्र देंगे : मुख्यमंत्री धार हेलीपोर्ट पहुंचे. इसके बाद सड़क मार्ग से वह मांडू पहुंचे. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, हितानंद शर्मा सहित पार्टी और संगठन के पदाधिकारी शामिल हुए. मिशन 2023 की तैयारी में जुटी बीजेपी ने ये ट्रेनिंग सेशन रखा है, ट्रेनिंग में प्रभारी, जिला अध्यक्ष और मैदानी कार्यकर्ताओं को कमजोर सीटों को कैसे जीता जाए, इस तरह ट्रेनिंग में दिग्गज, पार्टी के लोगों को टिप्स देंगे. (MP Mission 2023)