मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अन्न उत्सव के कार्यक्रम में सोते नजर आए मंत्री राज्यवर्धन सिंह, 90 हजार लोगों को खाद्यान्न पर्ची वितरित - धार न्यूज

धार में आयोजित हुए अन्न उत्सव में कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव शामिल हुए. इस कार्यक्रम में 90 हजार जरूरतमंदों को खाद्यान्न पर्ची का वितरण किया. कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री दत्तीगांव मंच पर सोते नजर आए.

Food festival in dhar
धार में अन्न उत्सव

By

Published : Sep 16, 2020, 4:49 PM IST

धार। पूरे प्रदेश भर में आज अन्नपूर्णा योजना के तहत अन्न उत्सव के कार्यक्रम आयोजित किए गए. मध्यप्रदेश के 37 लाख जरूरतमंदों को आज अन्न उत्सव के दौरान खाद्यान्न पर्चियां वितरित की गईं. इसी कड़ी में धार जिले में भारतीय खेल प्राधिकरण के बैडमिंटन हॉल में अन्न उत्सव का आयोजन किया गया.

अन्न उत्सव के कार्यक्रम में सोते नजर आए मंत्री राज्यवर्धन सिंह

अन्न उत्सव में प्रमुख रुप से कैबिनेट मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव उपस्थित हुए. जिन्होंने कार्यक्रम के माध्यम से 90 हजार जरूरतमंदों को खाद्यान्न पर्ची का वितरित कीं. कार्यक्रम में जिले के दूरदराज से जरूरतमंद खाद्यान्न पर्ची लेने पहुंचे थे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का उद्बोधन को एलईडी स्क्रीन के माध्यम से सुना गया.

मंच पर सोते नजर आए मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव

कार्यक्रम में मध्यप्रदेश सरकार में उद्योग नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव मंच पर सोते नजर भी आए. वहीं खाद्यान्न पर्ची वितरण के बाद मंत्री दत्तीगांव ने बताया कि प्रदेश वासियों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए अन्नपूर्णा योजना के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम के माध्यम से जिले के 90 हजार लोगों को खाद्यान्न पर्ची का वितरण किया गया, जिसके आधार पर वह उचित मूल्य की दुकान से अपने लिए खाद्यान्न सामग्री ले सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details