मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जंगल में मिला नर कंकाल, पुलिस जांच में जुटी - जंगल में मिला नर कंकाल

धार में ग्राम खेड़ली हनुमान के घने जंगल में नर कंकाल मिला है. जिस पुलिस ने इस मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Male skeleton have been found in the dense forest
जंगल में मिला नर कंकाल

By

Published : Dec 30, 2019, 10:20 PM IST

धार। जिले के टांडा थाना क्षेत्र में जंगल में नर कंकाल मिला है. मामला संदिग्ध होता देख पुलिस ने FSL टीम को भी मौके पर बुलाया. FSL की टीम ने मौके पर बारीकी से जांच कर पंचनामा बनाया. नर कंकाल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

जंगल में मिला नर कंकाल

दरअसल टांडा थाना क्षेत्र के खेड़ली गांव में हनुमान के घने जंगलों में बकरी चराने गई बालिका को पेड़ के नीचे नर कंकाल दिखा. जिसके बाद बालिका घबराती हुई अपने घर पहुंची और इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी. जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना टांडा पुलिस को दी. बालिका की निशानदेही पर पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं जानकारी मिसने पर खेड़ली गांव से 20 अक्टूबर को गुमशुदा हुए सुनील के परिजन भी मौके पर पहुंचे. सुनील के परिजनों ने नर कंकाल पर मिले कपड़े और जेब में मिले मोबाइल के आधार पर उसकी पहचान की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details