धार। अवैध हथियार तस्करी के मामले में चार साल से फरार चल रहे आरोपी को राजस्थान कोटा की एटीएस यूनिट ने जिले के धामनोद थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है. टीम आरोपी को गिरफ्तार कर राजस्थान ले गई है, जहां उससे पूछताछ जारी है.
चार साल से फरार था आरोपी
मिली जानकारी के मुताबिक, धामनोद थाना क्षेत्र के ग्राम लालबाग निवासी भाया उर्फ तेरसिंह साल 2017 में जयपुर जिले में अवैध हथियार तस्करी के मामले में आरोपी था. इस मामले में तेरसिंह चार साल से फरार चल रहा था. आरोपी की तलाश में एटीएस कोटा यूनिट को लगाया गया था.