मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चार साल पहले जयपुर में की थी अवैध हथियारों की तस्करी, कोटा एटीएस ने धार पुलिस के साथ मिलकर दबोचा - जयपुर पुलिस

अवैध हथियार तस्करी मामले में पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने साल 2017 में राजस्थान के जयपुर में अवैध हथियार की तस्करी की थी, जिसे कोटा की एटीएस और धार की पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है.

arms smuggler arrested
हथियार तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jul 31, 2021, 1:52 AM IST

धार। अवैध हथियार तस्करी के मामले में चार साल से फरार चल रहे आरोपी को राजस्थान कोटा की एटीएस यूनिट ने जिले के धामनोद थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है. टीम आरोपी को गिरफ्तार कर राजस्थान ले गई है, जहां उससे पूछताछ जारी है.

चार साल से फरार था आरोपी
मिली जानकारी के मुताबिक, धामनोद थाना क्षेत्र के ग्राम लालबाग निवासी भाया उर्फ तेरसिंह साल 2017 में जयपुर जिले में अवैध हथियार तस्करी के मामले में आरोपी था. इस मामले में तेरसिंह चार साल से फरार चल रहा था. आरोपी की तलाश में एटीएस कोटा यूनिट को लगाया गया था.

महंगे शौक पूरे करने के लिए करते थे बाइक चोरी, 8 बाइक के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार

इसी बीच टीम को आरोपी के धामनोद में होने की सूचना मिली. प्राप्त जानकारी पर एटीएस टीम ने पुलिस के साथ मिलकर धामनोद में दबिश दी. पुलिस को आरोपी बाइक से भागता हुआ दिखायी दिया, जिसका पीछा करते हुए पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया. पुलिस आरोपी को पहले धामनोद थाने लेकर आयी, इसके बाद राजस्थान पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details