धार। 108 एंबुलेंस में ईएमटी के पद पर कार्यरत कबर सिंह चौहान कोरोना संदिग्ध को लेकर डेहरी से धार जिला अस्पताल जा रहे थे. इसी दौरान उनकी तबीयत खराब हो गई, उन्हें इलाज इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई.
एंबुलेंस के EMT की कोरोना संदिग्ध को अस्पताल पहुंचाते वक्त बिगड़ी तबीयत, इलाज के दौरान मौत - Corona suspect patient
धार जिले के 108 संजीवनी एंबुलेंस में ईएमटी (आपातकालीन चिकित्सा टेक्नीशियन) के पद पर कार्यरत कबर सिंह चौहान की कोरोना संदिग्ध को अस्पताल पहुंचाते वक्त तबीयत बिगड़ गई. उन्हें इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
तबीयत खराब होने पर कबर सिंह को धार जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार देने के बाद इंदौर रेफर किया गया. वहां इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. कबर सिंह की मौत किस वजह से हुई, ये अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. प्राथमिक जानकारी के अनुसार डिहाइड्रेशन और कार्डियक अरेस्ट की वजह से मौत हुई है.
इस मामले में जिला चिकित्सा के स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि, कबर सिंह की मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. फिलहाल कबर सिंह का कोरोना संबंधित जांच के लिए सैंपल भी लिया गया है. वही मृतक कबर सिंह के परिजन इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल पहुंच चुके है.