मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वन मंत्री का पुतला फूंकने पर जयवर्धन ने जताई नाराजगी, बीजेपी पर फोड़ा ठीकरा - धार न्यूज

उमंग सिंघार का पुतला फूंकने पर नाराजगी जताते हुए जयवर्धन सिंह ने कहा कि ऐसी हरकत करने वाले न तो कांग्रेसी हैं और न ही दिग्विजय सिंह के समर्थक.

मंत्री का पुतला फूंकने पर जयवर्धन ने जताई नाराजगी

By

Published : Sep 4, 2019, 7:30 PM IST

धार। सरदारपुर में टंट्या मामा की मूर्ति का अनावरण करने पहुंचे नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने मीडिया से चर्चा के दौरान वन मंत्री उमंग सिंघार का पुतला जलाए जाने की कड़ी निंदा की. साथ ही कहा कि जिन्होंने भी ये हरकत की है वह न तो कांग्रेसी कार्यकर्ता हैं और न ही दिग्विजय सिंह के समर्थक हैं.

मंत्री का पुतला फूंकने पर जयवर्धन ने जताई नाराजगी
जयवर्धन ने उमंग सिंघार और दिग्विजय सिंह के बीच विवाद के सवाल पर कहा कि ये गलत है, इस मामले में मुख्यमंत्री सभी को समझा कर मामले को शांत कराएंगे. सभी कांग्रेसी नेताओं व मंत्रियों को मिलकर प्रदेश के विकास के लिए काम करना है, जिसे भी पार्टी को लेकर कोई बात रखनी है, वह पार्टी फोरम पर आकर बात रखे.


जयवर्धन सिंह ने उमंग सिंघार को लेकर कहा कि वह मेरे साथ कैबिनेट में हैं, वह मेरे दोस्त है, मैं उनको लेकर कोई भी बात मीडिया में नहीं कहूंगा. निर्दलीय विधायकों की नाराजगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि वो नाराज जरूर हैं, पर हमारे साथ हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details