धार। मनावर से कांग्रेस विधायक और जयस संरक्षक हीरालाल अलावा का अपनी ही पार्टी को लेकर तीखा बयान सामने आया है. बैतूल और रतलाम-झाबुआ से प्रत्याशी घोषित होने के बाद उन्होंने कहा कि जयस संगठन किसी पार्टी से बंधा हुआ नहीं है, अगर बीजेपी संगठन के उम्मीदवारों को मौका देगी, तो संगठन बीजेपी का समर्थन करेगा.
'जयस' किसी से बंधा हुआ नहीं, बीजेपी मौका देगी तो उसे मिलेगा समर्थन: हीरालाल अलावा - कांग्रेस
जयस संरक्षक और कांग्रेस विधायक हीरालाल अलावा ने बयान दिया है कि जयस संगठन स्वतंत्र है, उसके उम्मीदवारों को जो पार्टी लोकसभा में मौका देगी संगठन उसी पार्टी का समर्थन करेगा.
हीरालाल अलावा ने कांग्रेस से जयस संगठन को बैतूल, धार, झाबुआ, खरगोन लोकसभा सीट देने की मांग की थी. इसी सिलसिले में उन्होंने जयस के पदाधिकारियों के साथ मिलकर मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात भी की थी, लेकिन कांग्रेस ने जयस के नेताओं को टिकट नहीं दिया, जिससे हीरालाल अलावा नाराज नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि जयस किसी पार्टी से बंधा हुआ नहीं है. जयस ने यह पहले ही साफ कर दिया था कि जो पार्टी उनके उम्मीदवारों को मौका देगी, संगठन उसी पार्टी का समर्थन करेगा.
हीरालाल अलावा ने कहा कि अभी 3 सीटों पर प्रत्याशी घोषित नहीं हुए हैं और संगठन फिलहाल वेट एंड वॉच की स्थिति में है. अगर कांग्रेस पार्टी उनके उम्मीदवारों को टिकट नहीं देती है, तो लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.