धार। जिले के मांडव स्थित चतुर्भुज राम मंदिर में 27 नवंबर से 1 दिसंबर तक अखिल भारतीय मानस सम्मेलन और संत समागम का आयोजन होना है. जिसके लिए खोजी पीठ त्रिवेणी आश्रम जयपुर के जगतगुरु रामरिक्षपालदास जी महाराज मंगलवार को मांडव स्थित चतुर्भुज राम मंदिर पहुंचे.
संत समागम में शामिल होने जगतगुरु रामरिक्षपालदास महाराज धार पहुंचे - अखिल भारतीय मानस सम्मेलन
धार के मांडव स्थित चतुर्भुज राम मंदिर में संत समागम कार्यक्रम में शामिल होने जगतगुरु रामरिक्षपालदास जी महाराज चतुर्भुज राम मंदिर पहुंचे.
जगतगुरु रामरिक्षपालदास जी महाराज मांडव पहुंचे
संत समागम में मांडू स्थित चतुर्भुज राम मंदिर में 7 मंदिरों में 19 देवी-देवताओं की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा भी की जाएगी और महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा. जिसमें देशभर से संत शामिल होने वाले हैं. संत समागम कार्यक्रम को देखते हुए भव्य तैयारियां की गई है.
Last Updated : Nov 27, 2019, 5:26 AM IST