मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'आपकी सरकार आपके द्वार'कार्यक्रम में लोगों ने सुनाई समस्याएं,कलेक्टर ने दिया निराकरण का आश्वासन - मध्यप्रदेश

सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम 'आप की सरकार आपके द्वार' अंतर्गत कलेक्टर श्रीकांत बनोठ के साथ कई विभागों के अधिकारी सरदारपुर तहसील के रिंगनोद पहुंचे, जहां उन्होंने आम जनता से मुलाकात कर सरकार की योजनाओं के बारे में बताया.

एक बस में सवार होकर जिले भर के अधिकारी रिंगनोदपहुंचे.

By

Published : Aug 3, 2019, 9:36 PM IST

धार। कलेक्टर श्रीकांत बनोठ के साथ एक बस में सवार होकर जिले के अधिकारी सरदारपुर के ग्राम रिंगनोद पहुंचे. जहां 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत आम जनता को शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकरी दी और पात्र हितग्राहियों को लाभ पहुंचाया.

एक बस में सवार होकर जिले भर के अधिकारी रिंगनोदपहुंचे.
कलेक्टर के साथ क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल ने रिंगनोद और ग्राम कंजरोट का निरीक्षण किया. जनता ने जो समस्याएं अधिकारियों को बताई कलेक्टर ने मौके पर ही समस्याओं का निराकरण करने का आदेश दिया. कार्यक्रम का आयोजन शासकीय विद्यालय परिसर किया गया. सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री प्रदेश की तकदीर और तस्वीर दोनों बदलना चाहते हैं, इसीलिए कार्यक्रम के माध्यम से लोगों की समस्याओं को मौके पर पहुंचकर दूर किया जा रहा है. कलेक्टर श्रीकांत भनोट ने बताया कि इस शिविर में जिन लोगों ने आवेदनों के माध्यम से अपनी समस्या शासन-प्रशासन तक पहुंचाई है, उन समस्याओं को ऑनलाइन दर्ज किया गया है. शासन द्वारा समस्याओं को निरारण किया जाएगा. लोगों की समस्याओं पर किस तरीके से काम किया जा रहा है उसको लेकर भी मानीटरिंग की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details