मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डिंडौरी में अब स्ट्रांग रुम की सुरक्षा पर प्रशासन की पैनी नजर - स्ट्रांग रुम

डिंडौरी जिले के एसपी एमएम सोलंकी ने बताया कि जिले में इस बार पिछले बार की तुलना में ज्यादा मतदान हुआ है, जबकि जिले में भर में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करवा गया है.

डिंडौरी एसपी एमएम सोलंकी

By

Published : Apr 30, 2019, 6:04 PM IST

डिंडौरी।मंडला लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत डिंडौरी जिले में कुल 75 प्रतिशत मतदान हुआ है. जो पिछले चुनाव की तुलना में ज्यादा है. जिले की दोनों विधानसभा डिंडौरी और शहपुरा में मतदान शांतिपूर्ण रहा. यहां के 655 बूथों पर पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे.

डिंडौरी जिले के एसपी एमएम सोलंकी ने बताया कि सभी बूथों की ईवीएम मशीन कलेक्ट्रेट स्थित स्ट्रांग रुम में रखवा दिया गया है. उन्होंने बताया कि स्ट्रांग रुम के बाहर सीआरपीएफ के जवान तैनात रहेंगे. सीआरपीएफ के साथ पुलिस अधीक्षक और जिला निर्वाचन अधिकारी ने भी मतदान के दूसरे दिन स्ट्रांग रुम का मुआयना किया.

डिंडौरी में अब स्ट्रांग रुम की सुरक्षा पर प्रशासन की पैनी नजर
एसपी ने बताया कि कलेक्ट्रेट परिसर के गेट पर पुलिस की व्यवस्था चाक चौबंद रखी गयी है. उन्होंने कहा जिले में पूर्ण रुप से शांतिपूर्ण मतदान हुआ है. कहीं भी किसी तरह की की कोई परेशानी नहीं हुई है.

एसपी ने बताया कि सभी जगह सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे. किसी भी मतदाता को किसी तरह की दिक्कत न हो. इन बातों का खास ध्यान रखा गया है. उन्होंने कहा कि 23 मई को होने वाली मतगणना तक जिले में पूरी तरह से मुस्तैदी बरती जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details