धार। जिले केमनावार विधानसभा के ग्राम जामन्य खुर्द, खेरवा और जलखा के 9 युवा मजदूर तेलंगाना के पटनचेरु जिले कि लिंगमपल्ली तहसील के ग्राम तेलापुर में फंसे हुए हैं. जहां उनके खाने-पीने के लिए भी कुछ भी नहीं हैं. ऐसे में इन सभी मजदूरों ने सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रदेश वापस आने की मांग की थी. जिसके बाद धार प्रशासन ने तेलंगाना सरकार से बात कर उन फंसे मजदूरों को वापस लाने की तैयारी में जुटा है.
पढ़ें ये खबर-तेलंगाना में फंसे धार के 9 मजदूर, सोशल मीडिया के जरिए लगाई मदद की गुहार
बता दें, इन मजदूरों की अपील की खबर को ETV भारत ने प्रमुखता से पेश किया था. वहीं आज इस मामले में जब धार कलेक्टर श्रीकांत बनोठ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि राज्य सरकार अपने प्रदेशों में फंसे दूसरे प्रदेशों के मजदूरों को उनके राज्य तक पहुंचाने और एमपी के फंसे मजदूरों को वापस मध्यप्रदेश लाने के लिए नोडल अधिकारियों के जरिए चर्चा की जा रही है.