मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तेलंगाना में फंसे धार के 9 मजदूर, कलेक्टर ने जल्द वापस लाने का किया वादा - धार में कोरना वायरस

तेलंगाना में फंसे धार के 9 मजदूरों ने सोशल मीडिया में वीडियो शेयर कर शासन-प्रशासन से वापस लाने की अपील की थी, जिस पर ध्यान देते हुए धार कलेक्टर श्रीकांत बनोठ ने बताया कि जल्द ही उन्हें भी वापस लाया जाएगा.

dhar labors stuck in telangana
जल्द ही आएंगे तेलांगाना में फंसे मजदूर

By

Published : May 2, 2020, 6:22 PM IST

धार। जिले केमनावार विधानसभा के ग्राम जामन्य खुर्द, खेरवा और जलखा के 9 युवा मजदूर तेलंगाना के पटनचेरु जिले कि लिंगमपल्ली तहसील के ग्राम तेलापुर में फंसे हुए हैं. जहां उनके खाने-पीने के लिए भी कुछ भी नहीं हैं. ऐसे में इन सभी मजदूरों ने सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रदेश वापस आने की मांग की थी. जिसके बाद धार प्रशासन ने तेलंगाना सरकार से बात कर उन फंसे मजदूरों को वापस लाने की तैयारी में जुटा है.

जल्द ही लाए जाएंगे तेलांगाना में फंसे मजदूर

पढ़ें ये खबर-तेलंगाना में फंसे धार के 9 मजदूर, सोशल मीडिया के जरिए लगाई मदद की गुहार

बता दें, इन मजदूरों की अपील की खबर को ETV भारत ने प्रमुखता से पेश किया था. वहीं आज इस मामले में जब धार कलेक्टर श्रीकांत बनोठ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि राज्य सरकार अपने प्रदेशों में फंसे दूसरे प्रदेशों के मजदूरों को उनके राज्य तक पहुंचाने और एमपी के फंसे मजदूरों को वापस मध्यप्रदेश लाने के लिए नोडल अधिकारियों के जरिए चर्चा की जा रही है.

ये भी पढ़ें-नासिक से स्पेशल ट्रेन के जरिए भोपाल के लिए रवाना हुए 300 से ज्यादा मजदूर

फिलहाल अभी राज्य सरकार राजस्थान, गुजरात और उत्तरप्रदेश में फंसे मध्यप्रदेश के मजदूरों को लाने और इन प्रदेशों के मजदूरों को वहां भेजने पर काम कर रही है. अगले चरण में तेलंगाना प्रदेश से भी राज्य सरकार की बातचीत होगी तब तेलंगाना में फंसे 9 मजदूरों को धार लाया जाएगा.

जानें ये भी-कई राज्यों में फंसे मजदूरों के लिए गुड न्यूज, जल्द चलेगी स्पेशल ट्रेन

इसके अलावा धार कलेक्टर ने यह भी कहा कि अगर तेलंगाना में फंसे 9 मजदूरों के पास उनका वाहन है तो हम ई-पास जारी कर देते हैं, जिससे वे यहां आ सकते हैं. अगर उनके पास स्वयं का साधन नहीं है तो फिर अगले चरण में तेलंगाना से मध्यप्रदेश सरकार की बातचीत होने के बाद ही उनको धार लाने की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details