धार। जिले के सरदारपुर में स्वास्थ्य विभाग को मिली शिकायत के आधार पर जोलाना में संचालित हो रहे श्री गणेश मेडिकल स्टोर पर स्वास्थ्य विभाग ने छापामार कार्रवाई की. वही इस दौरान मेडिकल स्टोर की जांच की गई. जिसमें कई प्रकार की एक्सपायरी दवाइयां पाई गई और साथ ही मेडिकल स्टोर में अन्य प्रतिबंधात्मक सामग्री भी पाई गई.
स्वास्थ्य विभाग ने की मेडिकल स्टोर पर छापामार कार्रवाई, एक्सपायरी दवाइयां जब्त - प्रतिबंधात्मक सामग्री
धार के सरदारपुर में स्वास्थ्य विभाग ने एक मेडिकल स्टोर पर छापामार कार्रवाई की, जहां मेडिकल स्टोर की जांच करने पर कई प्रकार की एक्सपायरी दवाइयां और साथ ही अन्य प्रतिबंधात्मक सामग्री भी पाई गई.
स्वास्थ्य विभाग ने की मेडिकल स्टोर पर छापामार कार्रवाई
जिसके बाद मेडिकल स्टोर को सील किया गया और साथ ही मेडिकल संचालक अनुपम सोनी से जब मेडिकल संबंधी कागज मांगे गये, लेकिन वे उपलब्ध नहीं करा पाये. वही विभाग के द्वारा सामग्री जब्त कर कार्रवाई की जायेगी.
वही इस कार्रवाई में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ शिला मुजालदा और नायब तहसीलदार प्रकाश परिहार व थाना प्रभारी संतोष भारती सहित अन्य लोग मौजूद थे.