धार।जिले के पीथमपुर में पुलिस ने एक हार्डवेयर व्यापारी को रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी कर उसे बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 2 रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक, आरोपी सागर जिले का रहने वाला है और वह दमोह से इंजेक्शन की कालाबाजारी कर धार जिले में उसे बेचने लाया था.
रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वाला हार्डवेयर व्यापारी अरेस्ट - धार में कोरोना अस्पताल
रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी को लेकर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह को सूचना मिली थी, जिसके बाद उन्होंने व्यापारी पर कार्रवाई कर यह इंजेक्शन बरामद किए हैं. आरोपी 23000 रुपए की कीमत से दोनों इंजेक्शनों को 46000 रुपए में बेच रहा था.
रेमडेसिविर इंजेक्शन चोरी मामले में एसआईटी जांच की मांग
- 46 हजार में रेमडेसिविर का सौदा
रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी को लेकर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह को सूचना मिली थी, जिसके बाद उन्होंने व्यापारी पर कार्रवाई कर यह इंजेक्शन बरामद किए हैं. आरोपी 23000 रुपए की कीमत से दोनों इंजेक्शनों को 46000 रुपए में बेच रहा था और इस दौरान ही उसे पुलिस ने पकड़ लिया. जानकारी के मुताबिक, इन इंजेक्शनों की कालाबाजारी में पीथमपुर के डॉक्टर नरेंद्र उर्फ आनंद का भी नाम सामने आ रहा है. हालांकि व्यापारी की गिरफ्तारी के बाद से डॉक्टर नरेंद्र फरार है, वह पीथमपुर हॉस्पिटल के नाम से एक क्लीनिक चलाता है.