मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धार: विश्व योग दिवस के मौके पर आयोजित किए गए कई कार्यक्रम

धार में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मनावर तहसील के सरकारी विभागों के अधिकारी कर्मचारियों ने सामूहिक योगाभ्यास किया.

धार

By

Published : Jun 21, 2019, 3:24 PM IST

धार। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मनावर तहसील के सरकारी विभागों के अधिकारी कर्मचारियों ने सामूहिक योगाभ्यास किया. इस दौरान ओम शांति के आश्रम में आए लोगों को योग सिखाया गया. योग दिवस पर बोलते हुए ओम शांति की सुंदरी दीदी ने कहा कि 'यह योग दिवस विश्व की सभी आत्माओं की शांति के लिए मनाया जा रहा है'.

सरकारी और निजी विभागों के अधिकारी कर्मचारियों ने किया सामूहिक योगाभ्यास

सुंदरी दीदी ने बताया कि हमारे ओम शांति संस्था 1983 से लोगों को योग सिखा रहा है. योग कराने का उद्देश्य लोगों को शांति की अनुभूति कराना है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने योग के महत्व को समझा और विश्व में इसे पहचान दिलाई.

योग कार्यक्रम में भाग लेने आए एसडीओपी ने योग के बारे में बताते हुए कहा कि आज 5वां योग दिवस है. अपने शरीर को चुस्त- दुरुस्त रखने के लिए योग बहुत ही महत्व रखता है. उन्होंने लोगों से योग करने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details