धार । जिले के रामसागर में सरदारपुर से बदनावर की ओर तेज गति से जा रहे ट्रक ने 13 साल की बच्ची को टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद ट्रक ड्राईवर मौके से फरार हो गया.
ट्रक की टक्कर से बच्ची की मौत, ट्रक चालक मौके से फरार - सड़क हादसे का शिकार
धार जिले के रामसागर गांव में तेज गति से जा रहे ट्रक ने 13 साल की बच्ची को टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.
मामला सरदारपुर थाना क्षेत्र के गांव रामसागर का है, जहां मामा के घर स्कूल की छुट्टियां मनाने आई 13 साल की बच्ची को रेत से भरे ट्रक ने रौंद दिया. घटना में भानगढ़ की रहने वाली मजदूर परिवार की बेटी ममता की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद ट्रक का चालक घटनास्थल से फरार हो गया. दुर्घटना का पता चलते ही भारी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए. सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मृत बालिका का शव पोस्टमार्टम के लिए सरदारपुर अस्पताल भिजवाया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृत बच्ची के माता-पिता मजदूरी करने गुजरात गए हैं. बच्ची छुट्टी मनाने अपने मामा के गांव रामसागर आई हुई थी. इस दौरान वो सड़क हादसे का शिकार हो गई.