मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम शिवराज के गृहजिले में जनसहयोग से चल रही दीनदयाल रसोई, संचालक लगा रहे मदद की गुहार

सीहोर की दीनदयाल रसोई में शासन द्वारा खाद्य सामग्री के अलावा कोई बजट आवंटित नहीं किया गया है, लिहाजा फिलहाल दीनदयाल रसोई जनसहयोग से चल रही है. ऐसे में सोई संचालक ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है. पढ़िए पूरी खबर...

Deendayal Rasoi
दीनदयाल रसोई

By

Published : Sep 14, 2020, 1:01 AM IST

सीहोर। शासन द्वारा खाद्य सामग्री उपलब्ध नहीं कराए जाने की स्थिति में दीनदयाल रसोई जनसहयोग से चल रही है. रसोई संचालक समाजसेवियों की मदद और खुद के खर्चे से गरीबों को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं. संचालक ने अब सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

गरीबों को भरपेट भोजन मिल सके इसलिए शिवराज सरकार ने दीनदयाल रसोई योजना के तहत गरीबों को 10 रूपये थाली के हिसाब से भोजन देना शुरू किया , लेकिन शासन ने रसोई योजना को लेकर खाद्य सामग्री के अलावा कोई बजट आवंटित नहीं किया है.

दीनदयाल रसोई योजना के संचालक प्रदीप शर्मा ने बताया कि इस प्रकरण में कोई बजट नहीं दिया जाता है. केवल खाद्य सामग्री एक रुपए किलो गेहूं-चावल दिए जाते हैं. समाजसेवी और स्वयं के खर्चे से अब तक रसोई योजना चलाकर गरीबों को भोजन दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि हर दिन यहां पर 300 से 400 तक भोजन करते हैं. उन्हें 5 रूपये में भरपेट भोजन दिया जाता है. मजदूरी करने वाले लोगों पर काम करने वाले सहित कई विद्यार्थी भी संस्था भोजन करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details