मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, लाखों की अवैध देसी शराब जब्त

धार में अवैध देसी शराब के खिलाफ आबकारी विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है. इस दौरान विभाग ने लाखों की की हाथ भट्टी देसी शराब जब्त की गई है.

liquor seized
अवैध देसी शराब जब्त

By

Published : Aug 1, 2020, 12:21 AM IST

धार। जिले में आबकारी विभाग ने देसी हाथ भट्टी शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. आबकारी विभाग को लगातार धार के आस-पास क्षेत्र से हाथ भट्टी देसी शराब की शिकायतें मिल रहीं थीं, जिस पर संज्ञान लेते हुए आबकारी विभाग ने मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है.

पुलिस को सूचना मिली थी कि धार के मरीमाता, जामोदी गांव में दबिश देकर 4 हजार किलोग्राम महुआ लहान को नष्ट किया गया है. वहीं 195 लीटर हाथ भट्टी शराब जब्त की गई है. इसके साथ ही शराब बनाने का जखीरा भी पुलिस ने जब्त किया है. पुलिस ने इस कार्रवाई में चार आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई भी की है.

शराब और शराब बनाने के सामान की कीमत करीब 2 लाख 19 हजार रुपए बताई जा रही है. उक्त कार्रवाई में धार सागौर, धरमपुरी आबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है. इस कार्रवाई के बाद में अवैध देसी शराब का व्यापार व्यवसाय करने वालों में हड़कंप मच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details