मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: ड्रोन कैमरे से रखी जा रही है नजर, लोगों से घरों में रहने की अपील

लॉकडाउन के दौरान पूरा भारत थम सा गया है. ऐसे ही धार जिले में भी लोग लॉकडाउन का सख्ती से पालन कर रहे है. ड्रोन कैमरे से ली गई ये तस्वीरे साफ़ बताती है कि, कभी तेज गति से दौड़ता हुआ धार शहर किस तरीके से खामोश हो चुका है.

drone shots of lock down in dhar
धार

By

Published : Apr 14, 2020, 7:35 AM IST

Updated : Apr 14, 2020, 12:26 PM IST

धार। जिले की दौड़ती हुई सड़कों पर सन्नाटा पसर गया है, यहां वहां जाते हुए हजारों लोगों के कदम रुक गये हैं. धार वासी अपने घरों में रहकर लॉकडाउन का सख्ती से पालन कर रहे हैं, पूरा शहर खामोश है, मध्यप्रदेश का धार जिला अपनी धारदार पहचान के चलते पूरे देश में चर्चित है, जब से कोरोना वायरस महामारी ने देश में पैर पसारे हैं, तब से धार में भी कोरोना के काले बादल छा गए हैं.

ड्रोन कैमरे से रखी जा रही है नजर

धार में कोरोना वायरस से संक्रमित होने के 2 केस सामने आए हैं, जिसके बाद से धार में सख्ती से प्रशासन के द्वारा लॉकडाउन का पालन कराया जा रहा हैं. वहीं लोग भी प्रशासन का पूरा सहयोग कर अपने घरों में रहकर पूरी सख्ती से लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं, जिसके चलते कभी तेज गति से दौड़ने वाला धार शहर थम सा गया है. सड़कों पर चारों ओर सन्नाटा पसर गया है, जो ड्रोन कैमरे से ली गई तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है.

बता दें कि, कोरोना वायरस से अब तक धार में 2 लोग संक्रमित हो चुके हैं वहीं जब से लॉकडाउन लगा है, तब से अब तक धार से कोरोना वायरस से संक्रमित होने की आशंका में 239 लोगों के सैंपल टेस्टिंग के लिये इंदौर लैब में भेजे जा चुके, जिनमें से अभी तक 53 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

Last Updated : Apr 14, 2020, 12:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details