मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Dhar Gold Found खुदाई में मजदूरों को मिली सोनें की गिन्नियां, जानिए क्यों करोड़पति बनने से पहले पहुंचे जेल - Gold Counts in Dhar Excavation

धार जिले के चिटनीस चौक में कुछ मजदूर एक रात में करोड़पति बन गए लेकिन मजदूरों की यह खुशी चंद वक्त के लिए ही थी. खुदाई में मिली सोने कि गिन्नियों को वे बेचकर अमीर बनते इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें धरदबोचा. Dhar Gold Found

Dhar Gold Found
खुदाई में मिली गिन्नियां

By

Published : Aug 28, 2022, 10:45 AM IST

Updated : Aug 28, 2022, 12:12 PM IST

धार।जिले के चिटनीस चोक में निर्माणाधीन मकान की नीव की खुदाई के दौरान मजदूरों को पुरातात्विक महत्व का दबा हुआ खजाना मिला है. जिसमें लगभग 86 प्राचीन काल की सोने की बहुमूल्य गिनिया और टूटी हुई सोने की चेन और सोने के टुकड़े हैं. जिसका वजन करीब 1 किलो बताया जा रहा है. जिसका बाजार मूल्य 60 लाख और एक लोहे जैसी धातु का मिट्टी जैसा लौटा मिला है. खुदाई में मिले हुए इस खजाने का लाभ मजदूर उठा पाते इससे पहले पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

खुदाई में मिली सोनें की गिन्नियां

निर्माणाधीन मकान में मिली गिन्नियां- नालछा दरवाजा इलाके के पास चिटनीस चौक में शिवनारायण राठौड़ का मकान दो हिस्सों में बना हुआ है. एक हिस्से में परिवार रहता है. दूसरा हिस्सा जर्जर था और इसे तोड़कर नया मकान बनाया जा रहा है. मजदूर एक महीने से यहां काम कर रहे हैं. वहीं एक दिन दीवार गिराते समय सोने के जेवर और सिक्के निकले. बता दें जन्माष्टमी वाले दिन सोने की गिन्नियां मिली थी. दीवार तोड़ते समय सब्बल लगने से मिट्‌टी का घड़ा टूटा और इसमें से 39 गिन्नियां निकलीं.

खुदाई में मिला लोटा

पन्ना में चमकी मजदूर की किस्मत, मिला 7.2 कैरेट का हीरा

मालामाल होने के पहले ही पुलिस ने किया गिरफ्तार- दरअसल, एक मजदूर ने रातोंरात उधारी चुकाकर एक नई बाइक खरीद ली थी. वह रोज शराब पीने लगा. जिसके बाद उसने नशे में खजाना मिलने की बात लोगों काे बता दी. यहीं से मामला पुलिस तक पहुंचा. जांच में पता चला कि मकान तोड़ने के दौरान मजदूरों को 1 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत की सोने की गिन्नियां और जेवर मिले थे.

खुदाई में मिली गिन्नियां


मजदूरों से पूछताछ जारी- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार पाटीदार ने बताया कि धार के चिटनीस चौक स्थित एक मकान की खुदाई चल रही थी. जिसमें 8 मजदूरों को 86 सोने की गिन्नी व पुरातत्व महत्व की और भी चीजें मिली है. इन सभी की पुरातात्विक कीमत एक करोड़ से ऊपर बताई जा रही है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मजदूर उक्त माल को बेचने के लिए बाजार में घूम रहे हैं. जिस पर पुलिस ने मकान की खुदाई का कार्य करने वाले हिम्मतगढ़ निवासी 8 मजदूरों को गिरफ्तार किया. मजदूरों से पूछताछ जारी है.(Dhar Gold Found,Gold Counts in Dhar Excavation )

Last Updated : Aug 28, 2022, 12:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details