धार। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन किया गया है. साथ ही लॉकडाउन के दौरान कोरोना से संक्रमित लोगों की पहचान कर उनका इलाज किया जा रहा है. जिसके लिए बड़ी मात्रा में पैसे खर्च हो रहे हैं. वहीं लॉकडाउन के कारण व्यापार और अन्य व्यवसायिक गतिविधियां ठप हो गई हैं. जिससे कहीं ना कहीं बड़ा आर्थिक नुकसान हो रहा है.
धार कलेक्टर और एसपी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दान की एक महीने की सैलरी - dhar news
धार कलेक्टर और एसपी ने कोरोना से लड़ाई के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में अपने एक महीने का वेतन दिया है.
कलेक्टर, एसपी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दी एक महीने की सैलरी
कलेक्टर, एसपी ने दी एक महीने की सैलरी
ऐसे संकट के समय में धार जिले के कलेक्टर श्रीकांत बनोठ और धार एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने अपना मार्च महीने का वेतन कोरोना वायरस की लड़ाई के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया है, इसके साथ ही जिले के विभिन्न अधिकारियों ने भी अपने एक दिन का वेतन राहत कोष में जमा करवाया है.