धार। मनावर में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुनावी आम सभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने संबोधन में कांग्रेस के खिलाफ जमकर हल्ला बोला. सीएम शिवराज ने बताया कि कांग्रेस की सरकार बनते ही वल्लभ भवन को दलालों का अड्डा बना दिया था. वहीं कमलनाथ रोजाना ट्विटर पर चिड़िया उड़ा रहे हैं, सीएम ने 20 जनवरी को होने वाले नगर पालिका चुनाव के मतदान को लेकर 15 वोटों के भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में मत डालने की आम जनता से अपील की. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री प्रभु राम चौधरी, सांसद छतर सिंह दरबार, पूर्व मंत्री रंजना बघेल सहित जिला एवं अन्य क्षेत्रों से आए भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.
धार पहुंचे मुख्यमंत्री: नगरी निकाय चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान धार पहुंचे. उन्होंने भाजपा के प्रत्याशियों के पक्ष में रोड शो किया. जिसके बाद मोतीबाग चौक पर एक जनसभा को भी संबोधित किया. इस दौरान सीएम ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए कमलनाथ ने कई तरह की जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया था, लेकिन फिर से सभी योजनाओं को शुरू कर दिया गया है. सीएम ने मंच से घोषणा करते हुए कहा कि धार विधायक नीना वर्मा लंबे समय से मेडिकल कॉलेज की मांग कर रही हैं, अब धार को जल्द ही मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलेगी.