धार।पर्यटन नगरी धार में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. घटना औद्योगिक नगरी के पीथमपुर के सेक्टर-3 की है. जहां रिटीसपिन कंपनी के सामने एक युवक का सिर कुचला शव मिलने से लोग दहशत में आ गए. घटना की सूचना पर सेक्टर-3 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी है.
धार: पीथमपुर सेक्टर-3 के पास मिला शव, जांच में जुटी पुलिस - धार पीथमपुर सेक्टर-3 शव मिला
एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. घटना औद्योगिक नगरी पीथमपुर के सेक्टर-3 की है. घटना की सूचना पर सेक्टर-3 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी है.
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
मामले को संदिग्ध देख पुलिस ने एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया और शव का पंचनामा बनाकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थाना प्रभारी के मुताबिक शव की पहचान नहीं हो पाई है. उनके मुताबिक बॉडी के दाहिने हाथ पर पवन गुदा हुआ है.
जिसके आधार पर पुलिस उसकी पहचान करने में जुटी हुई है. पुलिस का मानना है कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला लग रहा है. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.