धार। तेज बारिश से जिले की सरदारपुर तहसील पानी- पानी हो गई है. पानी का बहाव बढ़ने की वजह से माही और कालीकराई बांध के गेट खोल दिए गए हैं. क्षेत्र में अब तक 593 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है. वहीं जल संसाधन विभाग के एसडीओ और कार्यपालन यंत्री पूरी रात अधिकारियों के साथ स्थल पर उपस्थित रहे और साथ ही बारिश की तेज रफ्तार को देखकर अलर्ट जारी कर दिया गया है.
धार: भारी बारिश के बाद बांध के गेट खोले गए - माही और कालीकराई बांध
तेज बारिश के चलते माही और कालीकराई बांध के गेट खोले गए.
बांध के गेट खोले गए
बता दें कि दो वर्षों के बाद तेज बारिश होने से बांध पूरी तरह से भर चुका है, जिससे किसानों के चेहरे खिल उठे हैं.