धार। जिले में कोरोना वायरस संक्रमण को बढ़ता देख कलेक्टर श्रीकांत बनोठ ने शहर में 23 अप्रैल तक कर्फ्यू जारी रखने के आदेश दिये हैं. बता दें कि, धार में 19 अप्रैल से 21 अप्रैल तक कर्फ्यू लगाने का आदेश धार कलेक्टर श्रीकांत बनोठ ने जारी किया था, जिसे अब बढ़ाकर 23 अप्रैल कर दिया है और इस तरह धार में अगले 2 दिनों तक कर्फ्यू लागू रहेगा. वहीं कर्फ्यू के दौरान डोर टू डोर दूध, पानी और सब्जी की सेवा तय समय सीमा के बीच जारी रहेगी. मेडिकल सेवा और अन्य सुविधाओं के लिए प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर 07292235707, 222344 जारी किये हैं. कर्फ्यू के दौरान बेवजह घूमने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन सख्ती से कार्रवाई कर रहा है.
कलेक्टर श्रीकांत बनोठ ने दिया आदेश, 23 अप्रैल तक जारी रहेगा कर्फ्यू
धार में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए धार कलेक्टर श्रीकांत बनोठ ने 19 अप्रैल से 21 अप्रैल तक लगाने वाले कर्फ्यू को बढ़ाकर 23 अप्रैल कर दिया है. प्रशासन ने मेडिकल सेवा और अन्य सुविधाओं के लिए धार जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन 07292235707, 222344 नंबर भी जारी किया है.
23 अप्रैल तक नगर में जारी रहेगा कर्फ्यू
कोरोना वायरस से धार में 36 लोग संक्रमित हो चुके हैं और एक मौत भी हो चुकी है. जिले के साथ-साथ कोरोना पॉजिटिव केस धार के पीथमपुर, तिरला, कुक्षी, ग्राम कलवानी (मनावर) से सामने आये हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने धार में 21 अप्रैल से 23 अप्रैल के बीच कर्फ्यू जारी रखने के आदेश जारी किए हैं.
Last Updated : Apr 22, 2020, 12:58 AM IST