मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धार में कोरोना का कहर जारी, 3 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव - धार में कोरोना के तीन नए केस

धार में सोमवार को 3 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद से जिले में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 114 पहुंच गई है.

corona report of 3 people came positive in dhar
3 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

By

Published : May 25, 2020, 6:18 PM IST

धार। जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित 3 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद धार में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 114 पहुंच चुकी है. वहीं 103 लोग कोरोना को मात देकर घर पहुंच चुके हैं. वहीं अब तक तीन मरीजों की कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है.

सोमवार को 3 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद से जिले में अब कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव केसों की संख्या 8 है, जिनमें से 6 मरीजों का उपचार धार में चल रहा है.

वहीं 2 संक्रमितों का उपचार इंदौर में चल रहा है, जिनकी स्थिति भी कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से सामान्य बताई जा रही है. वहीं बताया जा रहा है कि जल्द ही कोरोना का इलाज करा रहे लोगों को भी डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.

वहीं जिन 3 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वो पहले से ही क्वॉरेंटाइन थे. जिले में लगातार कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है, जिसके चलते प्रशासन ने पूरे धार नगर के साथ धरमपुरी और कुक्षी में कर्फ्यू जारी रखा है.

बता दें कि कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या मध्यप्रदेश में 6 हजार 665 पहुंच चुकी है, जिसमें से अब तक 290 लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details