धार। जिला अस्पताल में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अब धार में कोरोना वायरस से संक्रमितो की संख्या पांच हो गई है.
स्वास्थ्यकर्मी मिला कोरोना पॉजिटिव, कॉलोनी को कंटोनमेंट एरिया किया गया घोषित
धार के गांधी नगर में रहने वाले स्वास्थ्य कर्मी की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद में धार के गांधी कॉलोनी को कंटोनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है.
धार जिले में लगातार कोरोना वायरस की धार तेज होती जा रही है. जिला अस्पताल में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पॉजिटिव रिपोर्ट सामने आई है. धार के गांधी नगर में रहने वाले स्वास्थ्य कर्मी की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद में धार के गांधी कॉलोनी को कंटोनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है. उसे बैरिकेड के जरिए सील करने की कार्रवाई की जा रही है.
वहीं स्वास्थ्य विभाग का अमला क्षेत्र में रहने वाले लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने से संबंधित टेस्ट करेगा. साथ ही संक्रमित स्वास्थ्य कर्मी को धार भोज जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. अब उसकी टूर हिस्ट्री के आधार पर उसके संपर्क में आने वाले लोगों का पता जिला प्रशासन लगाने में जुट गया है. वहीं जिला प्रशासन लॉकडाउन को लेकर सख्त कदम उठाने की तैयारी कर रहा है.