धार। जिले के लिए कोरोना को लेकर एक राहतभरी खबर आई है. बता दें कि धार जिले में 80 लोगों की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट आई है. हालांकि, जिले में अबतक कोरोना वायरस के 32 एक्टिव केस हैं. जिले में 28 जून तक 3398 लोगों का सैंपल लिए जा चुके है, जिनमें से 2930 लोगों की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है. 173 मरीजों के कोरोना वायरस पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है. जिसमें से 135 मरीज कोरोना वायरस से जंग जीत कर पूर्ण रूप से स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट चुके हैं.
धार जिले में 80 कोरोना संदिग्धों को रिपोर्ट आई नेगेटिव - dhar news
धार जिले में कोरोना के 80 लोगों की निगेटिव रिपोर्ट आई है. अब जिले में कोरोना के 32 मरीज बचे हैं. वहीं 173 लोग कोरोना से जंग जीतकर घर लौट चुके हैं.
धार जिला अस्पताल
जिले में अभी 171 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है, वहीं कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से 6 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिनमें से 3 मामले कूक्षी के हैं, तो वही एक- एक मामला धार, मनावर, पीथमपुर, का है. जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव केसों की संख्या 32 है, इनमें से 29 मरीजों का उपचार धार के कोविड-19 केयर सेंटर में किया जा रहा है, तो वहीं तीन मरीजों का उपचार इंदौर में किया जा रहा है.