धार। धार जिले के सरदारपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने मुख्यमंत्री के नाम फसल नुकसान के मुआवजा की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. बारिश और कीट के प्रकोप के चलते सोयाबीन, मक्का, कपास, टमाटर, मिर्ची, उड़द, तुवर अन्य फसल को काफी नुकसान हुआ है. जिसको लेकर किसानों ने सर्वे कर मुआवजे की मांग की है.
कांग्रेस ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन, बारिश से बर्बाद हुई फसलों का जल्द मुआवजा दिए जाने की मांग - सोयाबीन की फसल में पीला मौजेक
धार जिले के सरदारपुर में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने भारी बारिश से फसलों को हुए नुकसान का सरकार से सर्वे किए जाने और राहत राशि की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. मांगे पूरी ना होने पर किसानों ने प्रदर्शन की चेतावनी दी है.
ज्ञापन में किसानों ने फसल बीमा की समय सीमा बढ़ाने और यूरिया पर्याप्त मात्रा में प्रदान करने की मांग की है. किसानों का कहना है कि, सरदारपुर विधानसभा क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा और कीट प्रकोप से 80 प्रतिशत से ज्यादा सोयाबीन की फसल खराब हो चुकी है. सोयाबीन की फसल में पीला मोजेक रोग लगने से फलिया नहीं लग रही हैं. जिससे सोयाबीन के उत्पादन पर असर होगा. साथ ही कई क्षेत्रों में प्राकृतिक आपदा, तो कहीं ज्यादा बारिश से सोयाबीन और अन्य फसले नष्ट हो गई हैं.
सरकार द्वारा अभी तक फसल बीमा एजेंसी तय नहीं की गई है. साथ ही वर्तमान समय में किसानों को यूरिया पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल पा रहा है. ज्ञापन में मांग की गई है कि, फसल बीमा की समय सीमा बढ़ाने के आदेश दिए जाएं.