धार। जिले के सरदार सरोवर डूब प्रभावित क्षेत्र निसरपुर में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नकली पट्टे बनाने का काम चल रहा था. प्रशासन और पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति के घर दबिश दी. जहां से दस्तावेज, सील, स्टाम्प सहित अन्य सामान जब्त हुए हैं.
नकली पट्टे बनाने का कारोबार, प्रशासन और पुलिस की दबिश में खुलासा पुलिस टीम को मौके से भू-अर्जन अधिकारी के हस्ताक्षर की प्रैक्टिस किए गए पेपर भी मिले हैं. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. बता दें कि डूब प्रभावित क्षेत्र में फर्जी दस्तावेज के आधार पर पट्टे के नकली कागजात बनाने की शिकायत प्रशासन की टीम को मिली थी. जिसको लेकर प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम के नेतृत्व में दल बल के साथ यहां पहुंचे.
- 20-25 हजार में बनाता था नकली पट्टा
प्रशासन की टीम दिनेश पाटीदार के घर पहुंची. जहां दिनेश फर्जी दस्तावेज के आधार पर पट्टे का नकली कागज तैयार करता था. आरोपी के मुताबिक वो महज 20 से 25 हजार रुपए लेकर डूब प्रभावित क्षेत्र के लोगों को पट्टे बनाकर देने का गोरखधंधा कर रहा था. प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए. यहां से नकली सील स्टाम्प और अधिकारी के हस्ताक्षर करने के पेपर भी मिले हैं. फिलहाल सभी दस्तावेजों को जब्त कर लिया गया है. अब आरोपी के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है.
कुक्षी एसडीएम विवेक कुमार ने बताया कि जमीन के पट्टे नकली दस्तावेजों के आधार पर बनाने की शिकायत मिली थी. जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई है. आरोपी से पूछताछ जारी है. इसके साथ ही ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है. कि आरोपी ने अब तक किन-किन लोगों के लिए नकली दस्तावेज बनाएं हैं.