धार। गंधवानी थाना के सदड़िया कुआं गांव में शादी में पहुंचे युवक पर धारदार हथियार से हमला किया गया. जिसके बाद उसे निजी वाहन से शासकीय अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. फिलहाल हमला करने वाले युवकों का अब तक पता नहीं चला है. हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
दोस्तों के साथ शादी समारोह में पहुंचे युवक पर धारदार हथियार से वार, इलाज के दौरान मौत - गंधवानी थाना
धार में शादी समरोह में पहुंचे एक युवक पर अज्ञात युवकों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
युवक पर धारदार हथियार से वार
मृतक का नाम अनिल बताया जा रहा है. अनिल के भाई ने बताया कि अनिल अपने दोस्तों के साथ शादी समारोह में शामिल होने पहुंचा था. जहां देर रात अज्ञात युवकों ने उस पर हमला कर दिया था. इसके साथ ही ये भी बताया कि अनिल के साथ गांव में कुछ लोगों का झगड़ा हुआ था.
Last Updated : Feb 27, 2020, 3:22 PM IST