मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शारदीय नवरात्रि के 9वें दिन पूर्णाहुति यज्ञ के साथ कन्या भोज का आयोजन, मंदिरों में भक्तों का लगा तांता - Halwa and Kheer Prasad on 9th day

शारदीय नवरात्रि के 9वें दिन मां दुर्गा और गायत्री मंदिर में पूर्णाहुति यज्ञ के साथ कन्या भोज का आयोजन किया गया. नवरात्रि के अंतिम दिन हलवा और खीर का प्रसाद बांटा गया. वहीं मां की आराधना करते हुए मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है.

नवरात्रि के अंतिम दिन पूर्णाहुति यज्ञ के साथ कन्या भोज का आयोजन

By

Published : Oct 8, 2019, 12:18 PM IST

धार। जिले में शारदीय नवरात्रि के 9वें दिन मां दुर्गा और गायत्री मंदिर में पूर्णाहुती यज्ञ और कन्या भोज का आयोजन किया गया. मां की आराधना करते हुए मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ गई. वहीं भक्त मां की आराधना कर परिवार कि सुख-शांति की मनोकामना कर रहे है.

नवरात्रि के अंतिम दिन पूर्णाहुति यज्ञ के साथ कन्या भोज का आयोजन

नवरात्रि के 9वें दिन पूर्णाहुति यज्ञ का आयोजन-
शारदीय नवरात्रि के अंतिम दिन मां दुर्गा के भक्तों का दुर्गा मंदिर और गायत्री मंदिर में तांता लगा रहा है. जिसके साथ ही पूर्णाहुति यज्ञ का आयोजन भी किया गया. जिसमें मां दुर्गा की आराधना के लिए है जौ, तिल और शुद्ध घी की आहुति यज्ञ में दी गई. ऐसा माना जाता है कि शारदीय नवरात्रि के 9वें दिन पूर्णाहुति यज्ञ में शामिल होने और शक्ति कि देवी मां दुर्गा के दर्शन करने से भक्तों की हर मनोकामनाएं पूरी होती है.

कन्या भोज में हलवा और खीर का बांटा गया प्रसाद-
वही पूर्णाहुति यज्ञ के बाद विशेष रूप से कन्या भोज का भी आयोजन किया गया. कन्या भोज में हलवा और खीर का प्रसाद बांटा गया. भक्तों का मानना है कि मां को हलवा और खीर का प्रसाद अति प्रिय है, इसीलिए शारदीय नवरात्रि के 9वें दिन विशेष रूप से कन्या भोज का आयोजन कर खीर और हलवे का प्रसाद बनाया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details