धार। जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, वहीं सरदारपुर में 7 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जानकारी के मुताबिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और राजगढ़ में कुल 15 रेपिड टेस्ट सैंपल हुए जनमें से 7 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई . इनमें से 5 पॉजिटिव मरीज राजगढ़, 1 ग्राम गोंदीखेड़ा और 1 मरीज ग्राम बोड़िया का निवासी है.
धार: सरदारपुर में मिले कोरोना के 7 नए मरीज - 7 new corona patients in Sardarpur
धार जिले के सरदारपुर भी कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. शहर में एक बार फिर सात लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिनमें से 5 मरीज राजगढ़ के हैं. वहीं 50 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए इंदौर भेजे गए हैं.
सरदारपुर में 7 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव
वहीं ब्लॉक कोविड 19 नोडल अधिकारी डॉ. पुखराज परवार ने बताया कि तहसील में, 7 नए कोरोना मरीज बड़ने के बाद सैंपलिंग भी बढ़ाई जा रही है. बांदेड़ी गांव में 50 से ज्यादा लोगों के सैंपल लिए हैं जिन्हें जांच के लिए इंदौर भेजा गया है. जबकि अन्य लोगों की भी जांच की जा रही है.