धार। जिले के निसरपुर पुलिस चौकी के अंतर्गत ग्राम पिपल्या-लोहारी रोड पर खंडवा नहर के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है. जिसमें 3 बाइकों की आपस में टक्कर हो गई. इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं,
तीन बाइकों की आपस में टक्कर, हादसे में 4 लोगों की मौत, 5 घायल - धार
धार जिले के निसरपुर पुलिस चौकी के अंतर्गत ग्राम पिपल्या-लोहारी रोड पर तीन बाइकों की टक्कर हो गई. हादसे में 4 लोगों की मौत हुई है.
हादसे के बाद ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने मृतकों के शवों को एम्बुलेंस की सहायता से पोस्टमार्टम के लिए भेजा, वहीं घायलों का इलाज निसरपुर सरकारी अस्पताल में कराया जा रहा है. इस हादसे में खंडवा निवासी राकेश, घनश्याम गंगाराम और ग्राम सुलगांव निवासी अरविंद की मौत हुई है. वहीं निसरपुर पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर कार्रवाई शुरू कर दी है. मौके से दुर्घटनाग्रस्त बाइक को थाने पर पहुंचा दिया गया है. इस भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत के बाद क्षेत्र में मातम पसर गया है.