धार। टांडा थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच ने बड़ी संयुक्त कार्रवाई करते हुए लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने लूट के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि तीन अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.
आंखों में मिर्ची पाउडर झोंककर बकरा व्यापारी से लूट करने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार, अन्य की तलाश में जुटी पुलिस - goat businessman
पुलिस ने बकरा व्यापारी से 98 हजार लूटने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि, पुलिस तीन अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.
लूट करने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार
पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से 38 हजार रुपये नगद जब्त किए है. इसके साथ ही पुलिस ने एक बाइक को भी बरामद किया है. पुलिस अन्य तीन और बदमाशों की तलाश कर रही है
धार एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि 6 युवकों ने धार के टांडा थाना अंतर्गत 29 सितंबर को काकड़कुआं गांव के पास बकरा व्यापारी के साथ, लुटेरों ने आंखों में मिर्ची डालकर लुटेरे बकरा व्यापारी से 98 हजार नगद, दो मोबाइल लेकर मौके से फरार हो गए थे.