धार। जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. 2 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसके चलते जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव केसों की संख्या 5 हो गई है, वहीं बुधवार को तीन मरीजों ने कोरोना वायरस से जंग जीत ली है, वह पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो चुके हैं.
धार में मिले दो नए कोरोना मरीज, तीन को किया गया डिस्चार्ज - Dhar
धार जिले में दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. वहीं जिले में तीन और मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. अब जिले में सिर्फ 5 एक्टिव केस बचे हैं.
9 मई तक जिले में 2251 लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच के लिए सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 1922 मरीजों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने के नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है. वहीं 131 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिनमें से 122 मरीज कोरोना वायरस से जंग जीतकर पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं.
वहीं कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से 4 लोगों की मौत हो चुकी है, धार के मनावर और धामनोद निवासी 2 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद में जिले में एक्टिव की संख्या 5 हो चुकी है.