धार। जिले के सरदारपुर क्षेत्र में अब तक का सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट हुआ है. जहां एक साथ 18 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. सरदारपुर के अमझेरा में लगभग 50 लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए थे. 18 कोरोना संक्रमित मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. ये सभी भोई मोहल्ले के निवासी बताए जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने 18 कोरोना संक्रमित मरीजों को क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया है.
धार जिले में एक साथ 18 लोग मिले कोरोना संक्रमित, 50 लोगों के लिए गए थे सैंपल
धार जिले के सरदारपुर क्षेत्र में अब तक का सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट हुआ है. जहां एक साथ 18 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
धार जिले में कोरोना का विस्फोट
वहीं डॉक्टर शिला मुजाल्दा ने बताया कि, इस इलाके से 50 लोगों के सैंपल कोविड- 19 टेस्ट की जांच के लिए लिए गए थे, जिनमें 18 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं. साथ ही जो लोग इनके संपर्क में आए हैं, उन्हें सरदारपुर के आटीआई कॉलेज के कोविड़ केयर सेंटर में शिफ्ट किया गया है. एक साथ इतने लोगों को संक्रित मिलना वाकई चिंता का विषय है.