मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धार में कोविड केयर सेंटर की बड़ी लापरवाही, कोरोना मरीजों के 12 परिजन संक्रमित - धार जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी की खबरें

जिले के धरावरा कोविड केयर सेंटर में बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां संक्रमित मरीजों के साथ उनकी सेवा के लिए परिजनों को भी रहने दिया जाता था. मंत्री के आदेश पर जब परिजनों का कोरोना टेस्ट हुआ तो 12 लोग संक्रमित पाए गए.

Dharavara covid Care Center
धरावरा कोविड केयर सेंटर

By

Published : May 6, 2021, 2:43 PM IST

धार। देशभर में कोरोना संक्रमण का फैलाव जारी है. इसका एक मुख्य कारण लोगों की लापरवाही भी मानी जा रही है. इसका ताजा उदाहरण धार में देखने को मिला है. यहां शहर के धरावरा कोविड केयर सेंटर में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों के 12 परिजन भी संक्रमित पाए गए हैं. पिछले दिनों कोरोना प्रभारी मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने सेंटर का औचक निरीक्षण किया था. मरीजों के साथ उनके परिजनों के भीड़ को देखकर उनका कोरोना टेस्ट करने का आदेश दिया था.

धरावरा कोविड केयर सेंटर

मंत्री के आदेश पर परिजनों की कोरोना जांच

दो दिन पहले जिले के कोरोना प्रभारी मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने धरावरा कोविड-19 केयर सेंटर का दौरा किया था. उन्होंने संक्रमित मरीजों के परिजनों की भारी भीड़ देखकर नाराजगी जाहिर की थी. उसके बाद वे स्वास्थ्य विभाग को सभी लोगों का सैंपल लेने के निर्देश दिए थे. मंत्री के आदेश को मानते हुए विभाग की टीम ने कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया. टीम ने कोरोना संक्रमित मरीजों के 38 परिजनों का कोविड सैंपल लिए. इसकी रिपोर्ट आई तो 12 लोग पॉजिटिव पाए गए, जबकि 26 लोगों नेगेटिव रहें.

संक्रमितों की सेवा के लिए उनके साथ रहते हैं परिजन

बता दें कि धार के जिला अस्पताल सहित अन्य कोविड-19 सेंटरों में कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं. उनकी सेवा और देखभाल के लिए उनके साथ परिजन भी रहते हैं. उन्हें खाना,पानी और नाश्ता वगैरह देते हैं, जिसके कारण संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. संक्रमित मरीजों के परिजन वहां से घर और बाजार में भी जाते रहते हैं, जिसके कारण अन्य लोगों को भी कोरोना होने का खतरा बना हुआ रहता है. हालांकि जिले में 10 मई तक कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. अब मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के निर्देश के बाद व्यवस्था सुधारने की संभावना व्यक्त की जा रही है.

रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वाला हार्डवेयर व्यापारी अरेस्ट

जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी ने दी जानकारी

जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी डॉ संजय भंडारी ने बताया कि दो दिन पहले कैबिनेट मंत्री राजवर्धन सिंह धरावरा कोविड केयर सेंटर का औचक निरीक्षण करने आए थे. उन्होंने उस दौरान मरीजों के साथ उनके परिजनों की भीड़ देखी. इसपर उन्होंने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को हिदायत देते हुए कहा कि इनका कोरोना टेस्ट कराया जाए. विभाग ने उनके निर्देश पर परिजनों के सैंपल लिए थे. उन्होंने बताया कि कुल 38 परिजनों का हमने कोरोना जांच किया, जिसमें से 12 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं बाकी के 26 लोगों की रिपोर्ट नेगेटीव पाई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details