देवास में प्रदेश कांग्रेस महामंत्री प्रदीप चौधरी की गिरफ्तारी के बाद हंगामा हो गया . बता दें कि प्रदीप चौधरी को पुलिस ने विवादित श्मशान पर शव जलवाने और श्मशान तोड़ने के बाद धरना देने और एक अन्य मामले को लेकर गिरफ्तार किया है. प्रदीप के समर्थको ने थाने जाकर जमकर हंगामा किया और उन्हे छोड़ने की मांग की लेकिन समर्थकों को बेरंग लौटना पड़ा क्योंकि पुलिस ने प्रदीप को नहीं छोड़ा. इस दौरान कांग्रेस नेता मनीष चौधरी ने सत्ता पक्ष पर निशाना साधा और कहा कि प्रदीप चौधरी को जबरन फंसाया गया है. उनकी लोकप्रियता से विरोधी नेता डर गए हैं.
ये है पूरा मामला
पूरा घटनाक्रम शहर के एक विवादित श्मशान से जुड़ा हुआ है जिसे पूर्व में कोविड शव जलाने और सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने तोड़ दिया था.लोगों द्वारा श्मशान को पूर्ण बनाने की मांग और तोड़े जाने का विरोध लगातार जारी था. विरोध प्रदर्शन में आम जनों के साथ सालों पुराने इस विवादित श्मशान को फिर से बनाने के लिए कांग्रेस नेता प्रदीप चौधरी ने नेतृत्व करते हुए धरना प्रदर्शन किया था और लोगों के साथ देवास विधायक पर सवाल उठाकर प्रशासन द्वारा तोड़े गए श्मशान पर बनाई गई बाउंड्री वॉल को तोड़ दिया था. उसके बाद प्रशासन द्वारा सरकारी कार्य में बाधा डालने और कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने की आईपीसी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था. उसी को लेकर आज एक बार पुनः मामला तब बढ़ गया जब उसी विवादित श्मशान में एक शव को जलाने के बाद कांग्रेस नेता प्रदीप चौधरी की औधोगिक थाना पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया.