उज्जैन। कोरोना को लेकर जहां पूरे देश में घमासान मचा हुआ है. वही पुलिस भी लोगों को कोरोना से बचाने के लिए जंग लड़ रही है, इसके साथ ही पुलिस दूसरे कामों को भी बखूबी कर रही है, इसी कड़ी में पुलिस ने अंधे कत्ल का पर्दाफाश किया है.
जिले के घट्टिया थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां पुलिस ने बड़ी सफलता के साथ एक अंधे कत्ल का खुलासा किया है और साथ ही इस अंधे कत्ल के फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन पर कार्रवाई जारी है. इस मामले के मुख्य आरोपी ओम जाटव सहित दो अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल भी जब्त की है.