देवास। प्रदेश मे लगातार बारिश से कई घटनाएं सामने आ रही हैं. ऐसा ही हादसा देवास जिले के संदलपुर गांव से सामने आया है. जहां उफनते नाले में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई.
देवासः उफनते नाले में डूबने से दो बच्चों की मौत - उफनते नाले
देवास के संदलपुर गांव में दो बच्चों मौत उफनते नाले में डूबने से मौत हो गई. पुलिस मे पीएम के बाद दोनों शवों को उनके परिजनों को सौप दिया है .
खातेगांव थाना प्रभारी सज्जन सिंह मुकाती ने बताया कि मृतक बच्चों की उम्र 12 और 8 साल थी. जिसमें 12 साल का बच्चा हरदा जिले के सिराली गांव का था. जो मोहर्रम का त्यौहार मनाने अपने मामा के घर आया था. जबकि दूसरा बच्चा संदलपुर निवासी था. दोनों शौच की बात कहकर घर से निकले थे.
दोनों ही बच्चों की मौत संदलपुर के बाहर बने कब्रिस्तान के उफनते नाले के पानी में डूबने से हो गई घटना के बाद प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर बच्चों के शवों को बाहर निकाला. जहां पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया.