मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवासः PDS के चावल चावल की तस्करी करते पकड़ा गया ट्रक, दो आरोपी गिरफ्तार - police seized truck

देवास जिले के खातेगांव में पीडीएस के चावल की तस्करी करते हुए पुलिस ने एक ट्रक को जब्त किया है, साथ ही दो आरोपियों को भी रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि, आरोपी चावल को महाराष्ट्र लेकर जा रहे थे.

Three accused arrested
तीन आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 24, 2020, 12:33 PM IST

देवास। खातेगांव में पीडीएस के चावल की तस्करी करते हुए पुलिस ने एक ट्रक को जब्त किया है, साथ ही दो आरोपियों को भी रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि, आरोपी चावल को महाराष्ट्र लेकर जा रहे थे. मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तस्करों के खिलाफ इस कार्रवाई को अंजमा दिया है. ग्राम पड़ियादेह के पास इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे स्थित ढाबे के पास पुलिस ने ट्रक को चावल समेत जब्त किया है.

थाना प्रभारी सज्जन सिंह मुकाती को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, कन्नौद से एक ट्रक सार्वजनिक वितरण प्रणाली का चावल लेकर निकला है. उक्त चावल महाराष्ट्र में अवैध रुप से बेचने के लिए ले जाया जा रहा है. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने एसआई अरविंद भदौरिया के नेतृत्व में आरक्षक जितेंद्र तोमर और उनकी टीम ने दरबार ढाबे के पास ट्रक को जब्त कर लिया. पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि, ड्राइवर थाना कनाड़िया इंदौर का रहने वाला है. वहीं हेल्पर थाना गंधवानी धार का है.

पुलिस ने ट्रक से तिरपाल हटाकर देखा, तो उसमें प्लास्टिक और जूट की बोरियों में चावल भरा हुआ था. बोरियों पर मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित बालाघाट और समिति का नाम सेवा सहकारी समिति मर्यादित बहेला का नाम लिखा था. ट्रक में लगभग 600 बोरियां थी, जिसमें लगभग 300 क्विंटल चावल था, जिसकी कीमत 5 लाख 88 हजार रुपए बताई जा रही है. बिल में चावल इंदौर से भरकर महाराष्ट्र ले जाना दर्शया गया है.

ट्रक चालक ने पुलिस को बताया कि, उसने ये चावल के कट्टे सतवास रोड कन्नौद के गल्ला व्यापारी अतुल धारीवाल के यहां से गोंदिया महाराष्ट्र के लिए लेकर जा रहा था. पुलिस ने चावल जब्त कर ट्रक चालक और हेल्पर सहित कन्नौद के व्यापारी अतुल धारीवाल को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से आगे की पूछताछ में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details