मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सूने मकान को चोरों ने बनाया निशाना, जेवरात और नकदी लेकर फरार - चोरी की घटना

देवास में सूने घर को निशाना बनाते हुए चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया, जिसमें सोने के जेवरात सहित 50 से 60 हजार रुपए की नकदी लेकर चोर फरार हो गए.

theft-case
सूने मकान में चोरी

By

Published : Dec 29, 2020, 3:27 PM IST

देवास।औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत गोमती नगर स्थित एक सूने मकान को चोरों ने निशाना बनाते हुए सोने के जेवरात सहित 50 से 60 हजार रुपए की नगदी लेकर फरार हो गए, जिसके बाद मामले की जानकारी लगते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सूने मकान में चोरी

ऑटो एक्सचेंज का काम करने वाले अनिल चौधरी ने बताया कि वह दो दिन पहले अपने परिवार के साथ गुजरात गए हुए थे. सूना मकान पाकर रात के समय चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान सोने के जेवरात सहित 50 से 60 हजार रुपए की नगदी लेकर चोर फरार हो गए.

ये घटना घर में लगे कैमरे में कैद हो गई, जिसमें दो चोर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे. वहीं तीसरा आरोपी घर के बाहर बैठा हुआ था. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

लोगों का कहना है कि पुलिस रात के समय गश्त करती हुई दिखाई नहीं देती है, जिसके चलते चोर लगातार चोरी की घटनाओं को अजांम दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details