मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवास: लाखों रुपए की सागौन लकड़ी जब्त

जिले के कन्नौद वन्यप्राणी अभ्यारण्य खिवनी में लकड़ियों की अवैध तस्करी का मामला सामने आया है. वन विभाग की टीम ने एक लाख रुपए की सागौन लकड़ी सहित एक मैजिक वाहन जब्त किए हैं.

By

Published : Jan 25, 2021, 10:21 AM IST

teak wood seized in dewas
लाखों की सागौन लकड़ी जब्त

देवास।जिले के कन्नौद वन्यप्राणी अभ्यारण्य खिवनी में वन अमले ने 23 और 24 जनवरी की मध्य रात्रि में गश्ती के दौरान सीहोर जिले के भंवरा -चैनपुरा मार्ग पर लगभग एक लाख रुपए की सागौन लकड़ी परिवहन करते हुए एक टाटा मैजिक जब्त की है.

एक लाख रुपए की 37 सिल्लियां और वाहन जब्त

भंवरा-चैनपुरा मार्ग पर 23 और 24 जनवरी की रात्रि में अवैध सागौन लकड़ी ले जाते हुए एक टाटा मैजिक वाहन को वन विभाग ने जब्त किया है. पकड़ी गई 37 सागौन की लकड़ियों की कीमत करीब एक लाख रुपए बताई जा रही है. वन परिक्षेत्र अधिकारी के अमिचंद आस्के के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर तीन गश्ती दल बनाए गए हैं. वहीं अवैध लकड़ी की तस्करी करने वाले मार्ग की नाकेबंदी की गई. विभाग की टीम ने तत्काल वाहन को रोककर लकड़ियों को जब्त किया है. जिसकी कीमत एक लाख रुपए बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details