देवास। अयोध्या मामले में फैसला आ चुका है. देवास में भी पुलिस-प्रशासन सतर्क है. यहां पुलिस और आर्म्ड फोर्सेज ने फ्लैग मार्च निकाला. इस फ्लैग मार्च में स्पेशल आर्म्ड फोर्स, ब्लैक कमांडो, वन विभाग समेत सुरक्षा बल की कई कंपनियां मौजूद रहीं.
अयोध्या केस में फैसला: SP ने की लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील - फ्लैग मार्च
अयोध्या मामले में फैसला आ चुका है. इसी के मद्देनजर एसपी ने लोगों से अपील की है कि लोग शहर में शांति बनाए रखें और अफवाहों पर ध्यान नहीं दें.
पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
यह फ्लैग मार्च शहर के कोतवाली थाना परिसर से एसपी चन्द्रशेखर सोलंकी, कलेक्टर श्रीकांत पांडे की ब्रीफिंग से शुरू हुआ. फ्लैग मार्च शहर के प्रमुख मार्गों और चौराहों से निकाला गया. इस दौरान एसपी, कलेक्टर ने जनता से शांति की अपील की.
एसपी ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें, किसी भी प्रकार से सोशल मीडिया पर भड़काऊ मैसेज न भेजें और ना ही कोई भड़काऊ मैसेज बिना पढ़े फॉरवर्ड करें.
Last Updated : Nov 9, 2019, 2:54 PM IST