देवास। नवरात्रि पर्व पर व्यावस्था बनाए रखने के लिए देवास कलेक्टर श्रीकांत पांडे ने प्रशासनिक बैठक की. जिसमे कलेक्टर ने प्रसिद्ध मंदिर माता की टेकरी पर नारियल ना चढ़ाने का सुझाव दिया था. कलेक्टर का कहना है कि नारियल की जगह भक्तों को नारियल का सूखा गोला चढ़ाना चाहिए. हालांकि कलेक्टर के फैसले का दुकानदारों ने विरोध किया है. दुकानदारों का कहना है कि नारियल का सूखा गोला 200 रुपए किलो बिकता है ऐसे में हर कोई इसे नहीं खरीद पाएगा.
कलेक्टर ने कहा-नारियल की जगह माता को चढ़ाए सूखा गोला, दुकानकारों ने किया विरोध - dewas news
नवरात्रि पर्व पर देवास शहर के प्रसिद्ध माता की टेकरी पर व्यवस्थाएं बनाए रखने के लिए कलेक्टर श्रीकांत पांडे ने नारियल की जगह नारियल का सूखा गोला चढ़ाना का सुझाव दिया है. कलेक्टर के इस फैसले का स्थानीय दुकानदार विरोध कर रहे हैं.
वहीं माता की टेकरी के पंडित और पुजारियों का कहना है कि मान्यता अनुसार माता को नारियल चढ़ाने की परंपरा है. पंडितों का कहना है कि नारियल 10 से 20 रुपए तक आता है. जिसे हर वर्ग का भक्त खरीद सकता है. वहीं नारियल का एक सूखा गोला 40 से 50 रुपए में आता है. ऐसे में इसे प्रसाद के रुप में चढ़ाना हर किसी के बजट नहीं होगा.
बता दें कि नवरात्री पर्व को लेकर प्रशासनिक बैठक में कलेक्टर श्रीकांत पांडे ने नारियल की जगह भक्तों को नारियल का सूखा गोला चढ़ाने का सुझाव दिया था. हालांकि एसडीएम अरविन्द चौहान का कहना है कि इस बारे में विस्तार से चर्चा हो रही है. अभी इसे लागू नहीं किया गया है.