देवास। प्रदेश में लगातार करोना के मरीज बढ़ रहे हैं, बावाजूद इसके लोग मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे हैं. आम जनता को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन तरह-तरह के प्रयोग कर रहा है और कार्रवाई भी कर रहा है, इसी कड़ी में एसडीएम प्रदीप सोनी ने मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की.
SDM ने मास्क नहीं पहनने वालों के काटे चालान, SP ने पहनाए मास्क - corona update
प्रदेश में लगातार करोना के मरीज बढ़ रहे हैं, बावाजूद इसके लोग मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे हैं. आम जनता को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन तरह-तरह के प्रयोग कर रहा है और कार्रवाई भी कर रहा है.
पुलिस अधीक्षक ने अपने हाथों से लोगों को मास्क पहनाया
पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने स्थानीय लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक किया. साथ ही जिन्होंने मास्क नहीं पहना था, उन्हें खुद पुलिस अधीक्षक ने अपने हाथों से मास्क पहनाए, एसपी ने कहा कि इस प्रकार की मुहिम जिले के सभी थाना क्षेत्रों में चलाई गई है, जिससे लोगों को जागरूक किया जा सके. साथ ही कई लोगों पर चालानी कार्रवाई भी की गई है.