देवास। राष्ट्रीय स्वयं संघ प्रमुख मोहन भागवत सोमवार को देवास में एक निजी शादी समारोह में शामिल हुए.जहां उन्होंने वर-वधू को आशीर्वाद दिया. इस दौरान कई वीवीआईपी की मौजूदगी रही. मोहन भागवत शादी समारोह में करीब एक घंटे तक रुके. इसके बाद इसके बाद वे नागपुर के लिए रवाना हो गए.
संघ प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे देवास संघ पदाधिकारी के परिवार में थी शादी
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत और सर कार्यवाह भैयाजी जोशी सोमवार की सुबह ट्रेन से भोपाल पहुंचे थे. यहां प्रांत के कुछ पदाधिकारियों से मुलाकात की. और देवास के लिए रवाना हो गए.संघ के प्रचारक रहे विमल गुप्ता के भाई अजय के बेटे की देवास में शादी थी. इसलिए खुद आरएसएस प्रमुख वर-वधू को आशीष देने पहुंचे थे.शादी मेंढकी रोड स्थित कलश गार्डन में संपन्न हुई.
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ीं धज्जियां
शादी समारोह में जैसी ही संघ प्रमुख पहुंचे, तो उन्हें देखने को उमड़ पड़ी. जिसके चलते समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़तीं नजर आईं. इसके अलावा समारोह में भीड़-भाड़ भी देखने को मिली. वैसे पहले इस शादी समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आने की भी चर्चा जोरों पर थी. लेकिन सीएम शिवराज यहां नहीं पहुंच पाए.