मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रोठा फाटा से चापड़ा तक 21 किलोमीटर बनेगी सड़क, पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने किया भूमि पूजन - देवास का रोठा फाटा इलाका

देवास जिले के रोठा फाटा से चापड़ा तक 21 किलोमीटर रोड का पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने भूमि पूजन किया. यह सड़क 21 करोड़ की लागत से बनाई जाएगी. बता दें कि यह सड़क लंबे समय से खराब है. 2018 के विधानसभा चुनाव में यह सड़क अहम मुद्दा बनी रही.

Former minister Deepak Joshi did Bhoomipujan for the 21 km road from Rotha Phata to Chapra
रोठा फाटा से चापड़ा तक 21 किलोमीटर सड़क का पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने किया भूमिपूजन

By

Published : May 30, 2020, 12:51 AM IST

देवास। जिले के रोठा फाटा से चापड़ा तक 21 किलोमीटर रोड का पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने भूमि पूजन किया. यह सड़क 21 करोड़ की लागत से बनाई जाएगी. बता दें कि यह सड़क लंबे समय से खराब है. 2018 के विधानसभा चुनाव में यह सड़क अहम मुद्दा बनी रही. इस दौरान पूर्व विधायक मनोज चौधरी और भाजपा जिलाध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

रोठा फाटा से चापड़ा तक 21 किलोमीटर सड़क का पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने किया भूमिपूजन

दरअसल, देवास जिले के रोठा फाटा से चापड़ा तक 21 किलोमीटर रोड का पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने भूमि पूजन किया. इस रोड की मांग लंबे समय से इस क्षेत्र के रहवासी कर रहे थे. लेकिन सड़क का भूमि पूजन नहीं हो सका था. लेकिन अब सड़क का भूमि पूजन किया गया है. जो 19 करोड़ की लागत से बनाई जाएगी.

आपको बता दें कि यह रोड 2018 के विधानसभा चुनाव में अहम मुद्दा बनी रही. उद्घाटन के बाद अब यहां के रहवासियों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में सड़क बनने से यहां सभी लोगों का आवागमन सुगम हो सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details