हथियारबंद बदमाशों ने जैन मंदिर में की लाखों की लूट, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात, देखें वीडियो - बदमाशों ने लूट की
जिले के प्रसिद्ध जैन मंदिर में बदमाशों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया और लाखों रुपए पर हाथ साफ करके फरार हो गए. लूट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. चोर लगभग 10 लाख रुपए मूल्य की चांदी के बनी सामग्री और दानपेटी लूट ले गए.
सीसीटीवी कैमरे में कैद लूट की वारदात
देवास। जिले के बागली थाना अंतर्गत स्थित प्रसिद्ध जैन मंदिर शिवपुर मातमोर में अज्ञात बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. लुटेरों ने देर रात पार्श्वनाथ मंदिर में लूट की. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. सीसीटीवी कैमरे में साफ दिख रहा है कि किस तरह यह शातिर चोर मंदिर में घुसे और मंदिर के अंदर आते ही मूर्तियों व दान पेटी को निशाना बना कर, रफू चक्कर हो गए.